महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, महिला अधिकारिता विभाग, जेवीवीएनएल और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) जैसे विभागों ने महिला सशक्तिकरण में योगदान दिया।
कोटपूतली-बहरोड़. राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर तीसरे दिन जिले में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन महिलाओं के लिए नई उम्मीदें लेकर आया। राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल व विधायक हंसराज पटेल द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत महिला लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, महिला अधिकारिता विभाग, जेवीवीएनएल और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) जैसे विभागों ने महिला सशक्तिकरण में योगदान दिया।
इन योजनाओं के तहत महिलाएं हुई लाभान्वित
बालिकाओं को मिला स्कूटी योजना का लाभ
सम्मेलन के दौरान उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं के तहत 9 मेधावी बालिकाओं को स्कूटियों का वितरण किया गया।
पांच नए आंगनबाड़ी केंद्रों की घोषणा
महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले में पांच नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की घोषणा की जिससे बच्चों और महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, विराटनगर उपखंड अधिकारी अमिता मान, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन, हॉर्टिकल्चर उपनिदेशक सरदारमल यादव, सीएमएचओ आशीष सिंह शेखावत, महिला व बाल विभाग के उपनिदेशक सतपाल यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आज होगा अन्त्योदय सेवा शिविर
आज दोपहर बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।