Rajasthan Monsoon Alert: इन क्षेत्रों में 15-16 जून से मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इससे स्थानीय लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
Heatwave Alert Rajasthan: राजस्थान में मौसम ने फिर एक बार अपना तीव्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के पश्चिमी भागों में आगामी एक सप्ताह तक भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 47 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही वहां तीव्र हीटवेव की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी गई है।
पूर्वी राजस्थान में भी हीटवेव और गर्म रातों का असर दिखाई देगा। आने वाले 3 से 4 दिनों तक यहां भी मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा। राजधानी जयपुर सहित भरतपुर, अलवर व दौसा जिलों में भी लू के हालात बने रहेंगे।
इसी बीच, कोटा और भरतपुर संभाग में राहत की खबर है। इन क्षेत्रों में 15-16 जून से मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इससे स्थानीय लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
वहीं, बीकानेर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में 10 जून के दौरान तेज धूलभरी हवाएं चलने का अनुमान है। हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है।