8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heatwave: नौतपा में राहत के बाद गर्मी ने फिर पकड़ी रफ्तार, 9-10-11 जून को हीटवेव का अलर्ट जारी

Heat alert In Rajasthan: हीटवेव का कहर लौट आया: राजस्थान में पारा 47 डिग्री पार करने की चेतावनी, राजस्थान तपेगा फिर से, अगले सप्ताह चलेगी झुलसाने वाली हवा, धूलभरी हवाएं और लू का प्रकोप, सावधानी बरतें नागरिक।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 09, 2025

जयपुर में सोमवार को तेज गर्मी के चलते छतरी तानकर प​क्षियों के लिए दाना बेचती एक महिला। फोटो-पत्रिका

जयपुर में सोमवार को तेज गर्मी के चलते छतरी तानकर प​क्षियों के लिए दाना बेचती एक महिला। फोटो-पत्रिका

Rajasthan weather: राजस्थान में भीषण गर्मी ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। नौतपा के दौरान अपेक्षाकृत राहत देने वाली गर्मी अब और तीव्र हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में 9 से 11 जून तक जबरदस्त गर्मी पड़ने वाली है। इस दौरान अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी दो दिनों में तीव्र हीटवेव का खतरा बना रहेगा। खासतौर पर 10 और 11 जून को हालात और अधिक गंभीर हो सकते हैं। प्रदेश के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, बाड़मेर जैसे जिलों में पारा 47 डिग्री के पार जा सकता है। इन जिलों में हीटवेव की तीव्र चेतावनी भी जारी की गई है।

इसके अलावा 10 जून तक उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में तेज धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना है। इन हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। मौसम विभाग ने जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है।

8 जून को राजस्थान में दर्ज मुख्य अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)

स्थानअधिकतम तापमान (°से.)
श्रीगंगानगर47.4°C
बीकानेर46.0°C
बाड़मेर45.9°C
चूरू45.6°C
फलोदी45.4°C
जैसलमेर45.2°C
कोटा45.0°C

स्रोत: मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर

स्वास्थ्य विभाग ने भी गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त पानी पीने, ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनने तथा गर्मी में बाहर निकलने से बचने की अपील की है। आने वाले सप्ताह में तेज गर्मी का यह दौर लोगों की परीक्षा ले सकता है।