जयपुर

जयपुर के हैंडमेड कारोबारियों की विदेशी मार्केट पर नजर, सालाना 8 हजार करोड़ का कारोबार

जयपुर . राजधानी के हैंडमेड कारोबारियों की नजर विदेशी मार्केट पर अधिक है। यहां के हैैंडीक्राफ्ट आयटम, सांगानेरी व बगरू प्रिंट की कुर्तियां, शर्ट, एंटीक ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी, जयपुरी रजाइयां, जूतियां सहित अन्य उत्पाद विदेशी मार्केट में अपनी जगह बना रहे हैं। इससे हर साल 8 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार हो रहा है। […]

2 min read
Aug 21, 2024

जयपुर . राजधानी के हैंडमेड कारोबारियों की नजर विदेशी मार्केट पर अधिक है। यहां के हैैंडीक्राफ्ट आयटम, सांगानेरी व बगरू प्रिंट की कुर्तियां, शर्ट, एंटीक ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी, जयपुरी रजाइयां, जूतियां सहित अन्य उत्पाद विदेशी मार्केट में अपनी जगह बना रहे हैं। इससे हर साल 8 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार हो रहा है। इन उत्पादों की रूस, अमेरिका, कनाड़ा, दुबई के मार्केट में सबसे अधिक खपत हो रही है। इन शहरों में शॉरूमों में जयपुर के हैंडमेड उत्पाद बिक रहे हैं। वहां रह रहे एनआरआई भी इस व्यापार को बढ़ा रहे हैंं।
कभी विदेशी जयपुर आकर ही यहां के हैंडमेड आयटम और कपड़े लेकर जाते थे, लेकिन विदेशों में दिनों-दिन बढ़ रही इनकी डिमांड से अब यहां के कारोबारी ही वहां माल भेजने लगे हैं। इससे विदेशी मार्केट में भी यहां के हैंडमेड उत्पादों ने अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है। सांगानेरी व बगरू प्रिंट की कुर्तियां, शर्ट, बैडशीट, पीलो व कुशन कवर, जयपुरी रजाइयां, मीनाकारी व लकड़ी के हैंडीक्राफ्ट के आयटम यहां से विदेशों में खूब जा रहे हैं। ज्वैलरी में एंटीक ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी, कलर स्टोन बेस ज्वेलरी जा रही है।

घर बैठे ही हो रहा कारोबार, 4 गुना अधिक बचत
विदेशों में कारोबार के लिए व्यापारियों को अब कहीं जाने की भी जरूरत भी नहीं पड़ रही है, घर बैठे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर आ रहे हैं। इसके लिए प्रोडेक्ट्स की फोटो ऑनलाइन भेज रहे हैं, इसके बाद ऑनलाइन ही ऑर्डर आ रहे हैं। व्यापारियों की मानें तो स्थानीय मार्केट के बजाय विदेशी मार्केट से उनको 4 से 5 गुना अधिक बचत हो रही है।

जहाज से कितने दिन में पहुंच रहा सामान
- 10 से 15 दिन में पहुंच रहा पड़ोसी देशों में सामान
- 30 से 40 दिन में अन्य देशों में पहुंच रहा सामान

यूं भेज रहे विदेश
- जयपुर से मुंबई और गुजरात के कांडला तक ट्रांसपोर्ट से जा रहा सामान
- मुंबई और कांडला से जहाज से विभिन्न देशों तक पहुंच रहा
- ज्वेलरी हवाई जहाज से विदेशों में जा रही
- दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, गोवा जैसे शहरों के कारोबारी भी जयपुर के हैंडमेड आयटम मंगवा कर विदेश भेज रहे, इससे उन्हें कमाई भी अधिक हो रही है

यहां हो रही खपत
रूस, अमेरिका, कनाड़ा, दुबई, जर्मनी, इंग्लैंड, इटली, स्पेन, फ्रांस सहित सभी यूरोपियन देशों में जयपुर के हैंडमेड उत्पाद अधिक जा रहे है। इसके अलावा अन्य देशों में भी इनकी डिमांड बढ़ी है।

दिनों-दिन बढ़ रही डिमांड…
विदेशों में हैंडमेड उत्पादों की डिमांड दिनों-दिन रही है। स्थानीय के मुकाबले वहां मुनाफा भी अधिक मिलता है। सोशल मीडिया ने भी कारोबार को बढ़ाया है। यहां से कई देशों में हैंडमेड उत्पाद जा रहे हैं, जो लोगों को पसंद भी आ रहे हैं।
- हेमंत दोराया, ब्लॉक प्रिंटिंग एक्सपोटर

विदेशों में अच्छी खपत…
जयपुर की ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट के आयटमों, सांगानेरी प्रिंट के कपड़ों की विदेशों में अच्छी खपत है, विदेशी इन्हें पसंद कर हैं। शहर से सालाना करीब 8 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार विदेशों में हो रहा है।
- सुभाष गोयल, अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ

Published on:
21 Aug 2024 12:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर