जयपुर

हादसा: चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, झुलसे लोग, सारा सामान जलकर राख

गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और सिलेंडर को कमरे से बाहर निकालकर आग पर काबू पाया।

less than 1 minute read
Nov 06, 2024

लालवास ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित भानपुर खुर्द गांव के जोगियों की ढाणी में मंगलवार को चाय बनाते समय में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिससे एक महिला और दो बालिकाएं झुलस गए। जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है। जानकारी के अनुसार भानपुर खुर्द गांव के जोगियों की ढाणी में छोटा देवी पत्नी मोहन लाल योगी कमरे में रखे गैस सिलेंडर पर चाय बना रही थी। इस दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिससे महिला छोटा देवी व साथ में बैठी प्रतापगढ़ निवासी भांजी गुंजन तथा बलदेवगढ़ निवासी भांजी पूजा आग में झुलस गई। परिजनों ने उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंधी में भर्ती कराया गया है। जहां घायल तीनों का उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें

Diwali Liquor Sales: दिवाली पर जमकर छलके जाम, 3800 करोड़ की शराब गटक गए यूपीवाले

घरेलू सामान और नकदी जली


गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और सिलेंडर को कमरे से बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। आग लगने से कमरे में रखे रजाई, गद्दे, घरेलू सामान एवं नकदी जलकर राख हो गए। आग लगने की जानकारी मिलने पर लालवास सरपंच लाली देवी मीणा, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता बनवारीलाल मीणा, हल्का पटवारी दीपक दायमा घटना स्थल पहुंचे और जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने के लिए घटना स्थल की मौका रिपोर्ट तैयार की।

Published on:
06 Nov 2024 11:24 am
Also Read
View All

अगली खबर