जयपुर

Good News : सरकारी नौकरी के लिए हो जाओ तैयार, 2200 पदों के लिए पांच नवम्बर से फार्म भरना शुरू

Government Jobs: सरकार ने दिया दीपावली से पहले दिया था बड़ा तोहफा, आरपीएसएसी ने निकाली 2200 पदों की भर्ती। अब पांच नवम्बर से आवेदन शुरू

less than 1 minute read
Nov 02, 2024

जयपुर। यदि आप सरकारी सेवा में जाना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। पांच नवम्बर से 2200 पदों के लिए आवेदन फार्म भरना शुरू हो जाएगा। राजस्थान सरकार ने दीपावली से पहले बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया था। इस तोहफे के तहत 2200 पदों की भर्ती निकाली थी। इसके आवेदन पांच नवम्बर से भरना शुरू हो रहे हैं। पिछले दिनों राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के कुल 2202 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


आयोग सचिव ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।

Published on:
02 Nov 2024 08:55 am
Also Read
View All

अगली खबर