जयपुर

Govt Jobs: लो आ गई खुशखबरी, स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, चिकित्सा संस्थानों में की 2,346 की नियुक्ति

Free Medicine Scheme: मुफ्त दवा योजना को मिलेगा नया जीवन, 2346 फार्मासिस्टों की नियुक्ति से बढ़ेगी रफ्तार, राज्यभर के अस्पतालों में फार्मासिस्टों को मिली बड़ी जिम्मेदारी।

less than 1 minute read
May 14, 2025
pharmacist

Pharmacist Appointment: जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशवासियों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग ने बुधवार को राज्यभर के चिकित्सा संस्थानों में 2346 नवचयनित फार्मासिस्टों का पदस्थापन कर दिया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति और मजबूती मिलेगी।

इस संबंध में प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि फार्मासिस्ट की बहुप्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए हाल ही में परिणाम घोषित किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों से राज हेल्थ पोर्टल के माध्यम से विकल्प प्राप्त किए गए थे, जिनके आधार पर विभाग ने रिकॉर्ड समय में इनका पदस्थापन कर दिया।

इन नियुक्तियों से प्रदेश में निःशुल्क दवा योजना का संचालन और अधिक प्रभावी होगा, जिससे आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी।

इनमें से 2175 फार्मासिस्टों को गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में तथा 171 फार्मासिस्टों को अनुसूचित क्षेत्रों में नियुक्त किया गया है। सभी नवचयनित फार्मासिस्टों को 26 मई 2025 तक कार्यग्रहण करना अनिवार्य होगा।

सरकार की इस पहल से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ता मिलेगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

Updated on:
14 May 2025 09:09 pm
Published on:
14 May 2025 09:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर