शिक्षा ने पहले दिन का खेल 67 के स्कोर से समाप्त किया, जिससे वह 5 अंडर पर पहुंच गईं और लीडरबोर्ड में सबसे आगे रहीं।
जयपुर। गोल्फ के क्षेत्र में जयपुर की बेटी शिक्षा जैन ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब, मानेसर में आयोजित उत्तरी क्षेत्र एमेच्योर फीडर टूर 2024 में शिक्षा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की।
पहले दिन एक छोटे से हादसे में उनके घुटने में चोट आई। लेकिन उनके पिता के प्रोत्साहन और दृढ़ संकल्प ने उन्हें मैदान में लौटने का हौसला दिया। शिक्षा ने पहले दिन का खेल 67 के स्कोर से समाप्त किया, जिससे वह 5 अंडर पर पहुंच गईं और लीडरबोर्ड में सबसे आगे रहीं।
दूसरे दिन शिक्षा ने 2 ओवर का स्कोर किया। जिससे दोनों दिनों का कुल स्कोर 3 अंडर रहा। यह प्रदर्शन न केवल उनकी श्रेणी में बल्कि लड़के और लड़कियों दोनों श्रेणियों में भी सबसे ऊंचा रहा। शिक्षा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और सभी का धन्यवाद किया। अब शिक्षा आईजीयू नेशनल्स में हिस्सा लेगी। जो नोएडा गोल्फ क्लब में आयोजित होने वाला है।