जयपुर

Heavy Rain Alert: राजस्थान में मानसून सक्रिय, जानें 21, 22 व 23 जून को कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast Rajasthan: जयपुर, भरतपुर, कोटा समेत कई जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग का पूर्वानुमान, पूर्वी राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून, 22-23 जून को भारी बारिश की संभावना।

2 min read
Jun 19, 2025
राजस्थान में मानसून सक्रिय। पत्रिका फोटो।

Rajasthan Monsoon 2025: जयपुर। राजस्थान में इस बार मानसून समय से पहले सक्रिय हो गया है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग, जयपुर केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी दिनों में राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जून को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं 22 व 23 जून को भरतपुर व कोटा संभाग के कई इलाकों में पुनः कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इससे किसानों व आम जनजीवन को राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं जल स्रोतों में भी जल स्तर में वृद्धि हो सकती है।

19-20 जून को कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और उदयपुर संभागों में पहले ही भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ पूर्वी हिस्सों में भी मेघगर्जन और वर्षा की गतिविधियां देखी गईं।

मौसमी तंत्र की बात करें तो पूर्वी भारत के ऊपर बना ‘वेलमार्क्डलो’ वर्तमान में उत्तर-पूर्व झारखंड पर सक्रिय है और धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। यह स्थिति राजस्थान के लिए और अधिक सक्रिय मानसून की ओर संकेत कर रही है।

राज्य में आगामी तीन दिनों तक कई जिलों में अच्छी बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बारिश के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

मानसून से पहले जानें बीसलपुर बांध की स्थिति

जयपुर। प्रदेश में भले ही मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है, लेकिन प्री-मानसून की बारिश ने बीसलपुर बांध क्षेत्र में राहत के संकेत दे दिए हैं। जल संसाधन विभाग ने मंगलवार को बीसलपुर बांध का अद्यतन जल स्तर जारी करते हुए बताया कि वर्तमान में बांध का जल स्तर 312.45 आरएल मीटर रिकॉर्ड किया गया है।

बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 12 मिमी प्री-मानसून बारिश दर्ज की गई है, जिससे जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की 1 करोड़ से अधिक आबादी को राहत की उम्मीद बंधी है। विभाग के अनुसार, 15 जून से मानसून सीजन की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है, हालांकि अभी मुख्य मानसूनी गतिविधियां शुरू नहीं हुई हैं।

बांध में पानी की आवक बढऩे से आने वाले दिनों में जल आपूर्ति बेहतर रहने की संभावना है। विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और बारिश की मात्रा के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Updated on:
19 Jun 2025 03:02 pm
Published on:
19 Jun 2025 03:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर