आदर्श नगर थाना पुलिस ने माणक चौक थाने के हिस्ट्रीशीटर को ई-रिक्शा चुराने के मामले में गिरफ्तार किया है।
आदर्श नगर थाना पुलिस ने माणक चौक थाने के हिस्ट्रीशीटर को ई-रिक्शा चुराने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराए हुए 4 ई-रिक्शा और एक मोटरसाईकिल बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्जन भर आपराधिक मामले चल रहे है।
डीसीपी (पूर्व) कावेन्द्र सागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहरूख उर्फ बकरी तेली पाडा माणक चौक का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि 26 जुलाई को सौरभ भटेजा ने थाने में ई-रिक्शा चोरी की रिपोर्ट दी थी। इस पर एसीपी (आदर्श नगर) लक्ष्मी सुथार और थानाधिकारी सुभाष चंद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने के बाद 9 अगस्त को खरीददार बिहार निवासी उदय यादव के कब्जे से चुराया हुआ ई-रिक्शा बरामद कर लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि शाहरूख उर्फ बकरी ने उसे कम कीमत में ई-रिक्शा बेचा था। पुलिस ने आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर अशोक नगर, मोतीडूंगरी, एसएमएस थाना इलाके से चुराए हुए चार ई-रिक्शा बरामद कर लिए।