जयपुर

Weather Warning: राजस्थान में इधर आसमान से बरसेगी आग, यहां तूफानी हवा करेगी बेहाल, IMD की बड़ी चेतावनी जारी

IMD Weather Alert: राजस्थान में भीषण गर्मी ने फिलहाल सभी को बेहाल कर दिया है। हालांकि कुछ जिलों में गर्मी के तेवर कम हो सकते हैं।

2 min read
Jun 11, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather Alert: राजस्थान के कई जिलों में इस वक्त भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि 13 जून के दिन प्रदेश में मौसम के कई रंग देखने को मिलेगी। कुछ जिलों में उष्ण लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अति उष्ण लहर का रेड अलर्ट भी है। इस बीच कुछ जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और झोकेंदार तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने के साथ हीटवेट, तीव्र हीटवेव और उष्ण रात का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में आगामी दो-तीन दिन अधिकतम तापमान 47 से 48 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं।

यहां बारिश के आसार

पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में कहीं कहीं हीटवेव और उष्ण रात का दौर भी आगामी 3-4 दिन जारी रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कोटा और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश 15 से 16 जून से शुरू हो सकती है।

यह वीडियो भी देखें

13 जून को ऐसा रहेगा मौसम

इस बीच मौसम विभाग ने 13 जून के लिए अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं और जैसलमेर में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में अति उष्ण लहर और उष्ण रात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बांसवाड़ा, डुंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। यहां मेघगर्जन, वज्रपात और तेज झोंकेदार हवा का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर