जयपुर

IMD Update: मानसून फिर ले रहा करवट, जानें 22 और 23 जुलाई को कहां-कहां बारिश की संभावना

IMD Weather Update: पूर्वी राजस्थान में एक और बारिश का दौर 27-28 जुलाई के आसपास शुरू हो सकता है। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति बन सकती है।

less than 1 minute read
Jul 21, 2025
फोटो- पत्रिका

Rajasthan Weather Today: जयपुर। राजस्थान में मानसून की गतिविधियों में तेजी आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज मानसून ट्रफ लाइन सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है और वर्तमान में जम्मू, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है। साथ ही, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी बना हुआ है, जो आगामी बारिश को प्रभावित कर सकता है।

पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासकर 22-23 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: अब किसी भी पल बज सकता है गेट खोलने का सायरन, 1 मीटर से भी कम रह गया खाली

पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4-5 दिनों में इन क्षेत्रों में सिर्फ छिटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है।

इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में एक और बारिश का दौर 27-28 जुलाई के आसपास शुरू हो सकता है। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति बन सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम संबंधित चेतावनियों पर ध्यान दें और आवश्यक सतर्कता बरतें।

ये भी पढ़ें

बीसलपुर बांध: हर घंटे औसत एक सेमी से भी अधिक आया पानी, यही रफ्तार रही तो जल्द खुल जाएंगे गेट

Updated on:
22 Jul 2025 07:29 am
Published on:
21 Jul 2025 03:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर