सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी की पुस्तक "स्त्री देह से आगे" संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी की पुस्तक "स्त्री देह से आगे" संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कॉलेज के ऐकेडमिक ब्लॉक सभागार में आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता डॉ.गुलाब कोठारी होंगे। अध्यक्षता सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दीपक माहेश्वरी करेंगे। समारोह में हजारों की संख्या में डॉक्टर, मेडिकल स्टूडेंट और शहर के कॉलेजों की छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।