Rajasthan Royals & Punjab Kings : राजधानी जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का स्थगित हुआ मुकाबला 18 मई को होगा।
Rajasthan Royals & Punjab Kings : राजधानी जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का स्थगित हुआ मुकाबला 18 मई को होगा। इसके साथ ही पंजाब किंग्स के दो और मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे। पंजाब किंग्स जयपुर में 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। जयपुर के दर्शकों को एक बार फिर रोहित शर्मा की बैटिंग देखने का मौका मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब आईपीएल का नया शेड्यूल जारी हो गया है। इसके तहत जयपुर में आईपीएल के कुल 3 मैच का आयोजन किया जाएगा।
बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स के मैच भी जयपुर शिफ्ट करने का फैसला किया है। इसलिए पंजाब के तीन मैच जयपुर में होंगे।दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित कर दिया था। इस कारण जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 16 मई को होने वाला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच भी स्थगित हो गया था। अब यह मैच कल होगा।
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है। जहां राजस्थान रॉयल्स के कुल पांच मैच का आयोजन होना था। इनमें से अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स, 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और 1 मई को मुंबई इंडियंस से मुकाबला हुआ था। इसमें से राजस्थान सिर्फ गुजरात के खिलाफ ही मैच जीत पाई। राजस्थान टीम ने अब तक खेले गए अपने 12 मैच में से सिर्फ तीन में जीत हासिल की है। छह अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 9 वें नंबर पर है।