जयपुर

थाईलैंड की यात्रा करवाएगा IRCTC, क्रूज पर होगा डिनर, जानें कब रवाना होगी फ्लाइट

Tour Package: आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक व समुद्र तटीय शहर पटाया घुमाया जाएगा। इसमें कोरल द्वीपर, अल्काज़र शो, बोध मंदिरों के भ्रमण के साथ क्रूज़ पर डिनर भी करवाया जाएगा।

less than 1 minute read
Sep 11, 2024

IRCTC Thailand Package: देश में रेल यात्राओं के लिए पहचान रखने वाली संस्था आइआरसीटीसी ने नवाचार किया है। इसके माध्यम से अब प्रदेशवासियों को हवाई जहाज से विदेशी पर्यटन का लुत्फ भी मिलेगा। इसके लिए आइआरसीटीसी ने यात्रियों को थाइलैंड यात्रा करवाने का फैसला तय किया है। चार रात व पांच दिन की यह यात्रा 3 नवम्बर को जयपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी। इस यात्रा का किराया 54 हजार 480 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। इस पैकेज में एयर टिकट के अलावा एसी बसों से वहां का स्थानी, थ्री स्टार होटल में ठहराव व भोजन की सुविधा भी शामिल है।

बैंकाक और पटाया की होगी यात्रा

आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक व समुद्र तटीय शहर पटाया घुमाया जाएगा। इसमें कोरल द्वीपर, अल्काज़र शो, बोध मंदिरों के भ्रमण के साथ क्रूज़ पर डिनर भी करवाया जाएगा।

इनका कहना है

यात्री पैकेज पूरी जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930996, 9001094705 से प्राप्त कर सकते हैं। पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा जयपुर के बनीपार्क स्थित कार्यालय में करवाई जा सकती है।

योगेंद्रसिंह गुर्जर, संयुक्त महाप्रबंधक आईआरसीटीसी

Updated on:
24 Oct 2024 10:26 pm
Published on:
11 Sept 2024 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर