जयपुर

Jaipur News: जयपुर में एक और नया बस स्टैंड जल्द होगा शुरू, सिंधी कैंप पर 50 प्रतिशत बसों का दबाव होगा कम

Hirapura Bus Terminal: अजमेर रोड पर 200 फीट चौराहे के पास स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल को शुरू करने के लिए परिवहन विभाग, जेसीटीएसएल, रोडवेज और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं।

2 min read
Jul 11, 2025
हीरापुरा बस टर्मिनल। फोटो: पत्रिका

जयपुर। अजमेर रोड स्थित हीरापुरा बस स्टैंड को एक अगस्त से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में इसका निर्णय हो चुका है, जिसके बाद परिवहन विभाग ने आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इस संबंध में शुक्रवार को आरटीओ प्रथम कार्यालय झालाना में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है, जिसमें बस ऑपरेटर यूनियन, ऑटो यूनियन, ट्रैफिक पुलिस और रोडवेज विभाग के अधिकारी भाग लेंगे।

आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हीरापुरा बस स्टैंड को सक्रिय करने का उद्देश्य अजमेर रोड पर ट्रैफिक दबाव को कम करना है। अजमेर रोड पर संचालित सभी निजी और रोडवेज बसों को नए स्टैंड से संचालन के लिए निर्देशित किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड पर बसों का संचालन बंद किया गया था और एक अप्रेल से आगरा और दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से शुरू किया गया था।

ये भी पढ़ें

हीरापुरा बस टर्मिनल शुरू होने से पहले आई अच्छी खबर, जयपुर में दौड़ेंगी 700 नई मिनी बसें

यह है पूरी योजना

अजमेर रोड पर 200 फीट चौराहे के पास स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल को शुरू करने के लिए परिवहन विभाग, जेसीटीएसएल, रोडवेज और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं। रोडवेज इस रूट पर चलने वाली 25 प्रतिशत बसों का संचालन टर्मिनल से करेगा।

यहां बसों का ठहराव होगा और बुकिंग काउंटर भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही लगभग 50 निजी बसों का संचालन भी यहां से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिटी और उपनगर मार्गों का सर्वे कर बस स्टॉप चिन्हित किए जाएंगे।

मिलेगी यह राहत

हीरापुरा टर्मिनल शुरू होने से सिंधी कैंप बस स्टैंड से लगभग 50 प्रतिशत बसों का दबाव कम हो जाएगा। वर्तमान में सिंधी कैंप के बाहर से लगभग 30 प्रतिशत निजी बसें अजमेर रोड की ओर से संचालित हो रही हैं। इसके अतिरिक्त सीकर रोड, दिल्ली, आगरा रोड और टोंक रोड की ओर जाने वाली बसों का संचालन भी यहां से करने पर विचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan SI Exam 2021: एसआई पेपर लीक मामले में सरकार ने रखा अपना पक्ष, हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई

Also Read
View All

अगली खबर