5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीरापुरा बस टर्मिनल शुरू होने से पहले आई अच्छी खबर, जयपुर में दौड़ेंगी 700 नई मिनी बसें

Jaipur City Transport: हीरापुरा टर्मिनल शुरू करने से पहले शहर में कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए अब जयपुर में 700 नई मिनी बसें शुरू की जाएंगी।

2 min read
Google source verification
mini-bus

जयपुर। जयपुर शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों को बढ़ाया जा रहा है। नए बसों के परमिट दिए जा रहे हैं। इतना ही शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है। परिवहन विभाग की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। पिछले दिनों ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में इन सब पर निर्णय हो गया। अब आरटीओ जयपुर की ओर से इसकी प्रक्रिया इसी महीने शुरू की जाएगी।

हीरापुरा टर्मिनल शुरू करने से पहले शहर में कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए अब जयपुर में 700 नई मिनी बसें शुरू की जाएंगी। साथ ही सबसे अहम निर्णय कि अब शहर में 32 सीटर से अधिक बसों का संचालन नहीं हो पाएगा। वाहनों से लगने वाले जाम को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। शहर में अब जितनी भी निजी और सरकारी बसें आएंगी वे 32 सीटर से अधिक नहीं होंगी। इतना ही नहीं, जेसीटीएसएल की ओर से आने वाली बसों की सीट संख्या भी 32 से अधिक नहीं होगी।

700 नई मिनी बसें चलेंगी

जयपुर के बाहरी इलाकों में जहां लो-फ्लोर बसें नहीं चल रही। वहां मिनी बसें भी नहीं पहुंच पा रही हैं। इसके कारण बाहरी क्षेत्र के लोगों को कैब सेवा पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब निजी मिनी बसों को बढ़ाया जा रहा है। 700 नई मिनी बसें शुरू की जाएंगी। हीरापुरा बस टर्मिनल शुरू करने से पहले शहर में कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए हीरापुरा से पूरे शहर को कनेक्ट किया जा रहा है। इसके लिए ऑटो, ई-रिक्शा और बसों के रूट खोले जा रहे हैैं। यात्रियों की सुविधा देखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है। संभवत: रूट खुलनेे के बाद हीरापुरा टर्मिनल को शुरू किया जाएगा।

1300 बड़े ऑटो बंद किए जाएंगे

शहर में कई दशक से 14 सीटर बड़े ऑटो चलाए जा रहे हैं। ये प्रदूषण भी बढ़ा रहे हैं। ऐसे में अब परिवहन विभाग ने इनका संचालन बंद करने का निर्णय किया है। शहर में ऐसे करीब 1300 बड़े ऑटो संचालित किए जा रहे हैं। विभाग अब इन ऑटो का परमिट रिन्यू नहीं करेगा।

अभी ये हाल

राजधानी में करीब 50 लाख की आबादी है। इस हिसाब से वर्तमान में लो-फ्लोर बसों की संख्या करीब 1500 होनी चाहिए। लेकिन शहर में 200 ही बसें चल रही हैं। शहर में महज सौ बड़ी बसें चल रही हैं और सौ छोटी बसें चल रही हैं। अभी केवल 25 रूटों पर ही बसों का संचालन हो रहा है।

यह भी पढ़ें: जयपुर का बस स्टैंड होगा शिफ्ट, एक अप्रेल से यहां से चलेंगी बसें

बोर्ड की ​बैठक में लिए कई अहम निर्णय

ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। इन पर काम शुरू कर रहे हैं। नई मिनी बसों से लेकर नए रूट खोलने जा रहे हैं।
-राजेन्द्र सिंह शेखावत, आरटीओ प्रथम


यह भी पढ़ें

जयपुर के लाखों लोगों के लिए आई अच्छी खबर, अवैध कॉलोनियों में बसे लोगों को पट्टा देगी राजस्थान सरकार