मुख्य अतिथि अक्षय हाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे उम्मीद है कि छात्र परिषद के सदस्द निष्ठा एवं अनुशासन के साथ अपना दायित्व निभाएंगे।
जयपुर. राजधानी जयपुर स्थित तक्षशिला सभागार में एक निजी स्कूल के नवगठित छात्र परिषद का आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न पदों के लिए चयनित छात्र-छात्राओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। शपथग्रहण से पहले कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। दिव्यांश पाराशर हेड बॉय, जबकि विद्या सामरिया स्कूल की हेड गर्ल होंगी। स्कूल के मानद सचिव अमित गट्टानी ने अतिथियों का पदाधिकारियों का स्वागत किया। अपने भाषण में गट्टानी ने उम्मीद व्यक्त की कि नवनियुक्त छात्र परिषद के सदस्य स्कूल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
मुख्य अतिथि अक्षय हाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे उम्मीद है कि छात्र परिषद के सदस्द निष्ठा एवं अनुशासन के साथ अपना दायित्व निभाएंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ संदीप न्याती ने छात्र-छात्राओं कों कौशल विकास के गुर बताए। उन्होंने कहा कि भविष्य में कौशल विकास की काफी मांग बढ़ेगी। इसे सीखने से बच्चों को फायदा होगा। एमपीएस स्कूल के प्रिंसिपल अशोक वैद ने छात्र परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथग्रहण समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।