जयपुर

हनुमान बेनीवाल का एलान, जब तक SI भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी तब तक जारी रहेगा आंदोलन

RLP indefinite Strike Start : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इस मौके पर हनुमान बेनीवाल ने एलान किया कि, जब तक एसआइ भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

2 min read

RLP indefinite Strike Start : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन की शुरुआत शनिवार को शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरने के साथ हुई। आरएलपी संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ जालूपुरा से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने एसआइ भर्ती परीक्षा और पीटीआइ भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस के खिलाफ भी नारे लगाए।

भाजपा- कांग्रेस पर साधा निशाना

आरएलपी संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा जयपुर से आंदोलन की शुरुआत है। राजस्थान का युवा अपने हक के लिए सड़कों पर आएगा। उन्होंने कहा जब तक एसआइ भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। राजस्थान लोकसेवा आयोग को रद्द करके पुनर्गठन करने की जरूरत है। उन्होंने भाजपा सरकार के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस में अभी पायलट और गहलोत गुट की ही लड़ाई चल रही है।

युवा किससे मांगे न्याय

आरएलपी संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा युवाओं के सामने यह संकट है कि वे न्याय मांगने किसके पास जाएं। सरकार सुन नहीं रही और कांग्रेस नेता खुद इसमें लिप्त हैं। शाम को कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धाजंलि दी।

आरएएस : शून्य मिलने के बाद भी दिए 7 नंबर

आरएएस भर्ती 2018 एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। भर्ती में अभ्यर्थियों को गलत तरीके से नंबर जारी करने का मामला सामने आया है। अंग्रेजी विषय के प्रश्न संया 34 में एक महिला अभ्यर्थी ने उत्तर नहीं लिखा। उत्तर पुस्तिका जांच के दौरान अभ्यर्थी को शून्य नंबर दिए गए। इसके बाद भी आरपीएससी ने संशोधन कर महिला अभ्यर्थी को सात नंबर दे दिए। सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि इससे भर्ती के परिणाम की रैंकिंग बिगड़ने के साथ सैकड़ों अभ्यर्थियों का परिणाम प्रभावित हुआ है। उनका आरोप है कि चौथे पेपर में 200 में से 148 नंबर आए, जो अभी तक किसी के नहीं आए। प्रत्येक प्रश्न में जरूरत से अधिक नंबर दिए गए हैं। उन्होंने अभ्यर्थी को फर्जी तरीके से नंबर जारी करने का आरोप लगाया है। सांसद ने कहा है कि इस मामले की शिकायत एसओजी की जाएगी।

Published on:
27 Apr 2025 11:35 am
Also Read
View All

अगली खबर