जयपुर

JDA Housing Scheme: जयपुर में सस्ता घर खरीदने का सुनहरा मौका, जेडीए ने 3 आवासीय योजनाओं की तिथि बढ़ाई

JDA Housing Schemes: जयपुर में सस्ता घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। जेडीए ने अपनी तीन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

less than 1 minute read
Jun 13, 2025
Photo- Patrika

जयपुर। जेडीए ने अपनी तीन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इन योजनाओं में 16 जून की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। साथ ही आवेदन में ऑनलाइन संशोधन की सुविधा 17 जून से 20 जून तक उपलब्ध रहेगी।

बता दें कि जेडीए ने 13 मई को तीन योजनाएं लॉन्च की थीं। जिनमें गंगा विहार (बस्सी), यमुना विहार (काठावाला, चाकसू) और सरस्वती विहार (दौलतपुरा) शामिल है। पहले तीनों आवासीय योजनाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून थी। जिसे बढ़ाकर अब 16 जून कर दिया गया है।

अब तक इतने आवेदन

इन योजनाओं में अब तक गंगा विहार में 18,121 आवेदन, यमुना विहार में 14,273 आवेदन और सरस्वती विहार में 29,082 आवेदन प्राप्त हुए हैं। तीनों योजनाओं में कुल 765 भूखंड सृजित किए गए हैं। आवेदन करने वाले आवंटन के लिए कंप्यूटराइज्ड लॉटरी की प्रक्रिया में शामिल होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर