राज्य सरकार की अनुमति के बाद जेडीए ने आरक्षित दर में संशोधन की सूची जारी कर दी। 233 योजना और क्षेत्र को इस सूची में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि इस संशोधन के बाद आवंटन दर बढ़ जाएगी।इससे जेडीए के राजस्व में वृद्धि होगी।
जयपुर। राज्य सरकार से अनुमति बाद जेडीए ने आरक्षित दर में संशोधन किया है। कुछेक जगह को छोड़ दें तो बाकी जगह पांच से छह हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर तक की बढ़ोत्तरी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक 20 से 30 फीसदी तक इजाफा हुआ है। जेडीए ने जो सूची जारी की है, उसमें 233 योजनाओं और क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
माना जा रहा है कि इससे आवंटन दर बढ़ जाएगी। इससे जेडीए के राजस्व में वृद्धि होगी। भूमि आवंटन के साथ-साथ लीज राशि भी अब लोगों को अधिक देनी होगी। इससे पहले वर्ष 2017 में जेडीए ने आरक्षित दरों में संशोधन किया था।
खास-खास
-ये आरक्षित दरें 80 फीट चौड़ाई वाली सडक़ों तक लागू रहेंगी। 80 और 100 फीट तक चौड़ी सडक़ों के लिए 10 प्रतिशत अधिक आरिक्षत दर और 100 फीट से अधिक चौड़ाई वाली सडक़ पर 15 फीसदी अधिक आरक्षित दर देनी होगी।
-वाणिज्यिक आरक्षित दर आवासीय आरक्षित दर की दो गुना होगी। संस्थानिक आरक्षित दर आवासीय आरक्षित दर से 25 फीसदी अधिक होगी।
कहां कितनी बढ़ोत्तरी
-रामबाग सर्किल से टोंक रोड रेलवे ओवर ब्रिज, लालकोठी योजना, नेहरू पैलेस, सहकार मार्ग, जेएलएन मार्ग (नगर निगम सीमा भीतर 250 मीटर तक), मुख्य टोंक रोड (दोनों तरफ 250 मीटर तक), अजमेर रोड (250 मीटर तक दोनों ओर)आदि जगहों पर 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार प्रतिवर्ग मीटर की गई है।
-रामबाग सर्किल से 22 गोदाम (भवानी सिंह रोड तक), एयरपोर्ट एन्क्लेव, एयरपोर्ट प्लाजा आदि जगहों पर 25 हजार से बढ़ाकर 30 हजार प्रति वर्ग मीटर की गई है।
-इकोलॉजिकल जोन में 5000 से बढ़ाकर कहीं 6000 और 6500 प्रति वर्ग मीटर तय की गई है।
यहां भी हुई बढ़ोत्तरी पहले अब
मेट्रो एन्क्लेव 20000 26000
न्यू आतिश मार्केट, त्रिवेणी नगर 15000 19500
कुबेर कॉम्प्लेक्स, गांधी पथ 20000 26000
चित्रकूट 16000 21000
वैशाली नगर 18000 23000
पत्रकार कॉलोनी 13000 17000
वेस्ट वे हाइट 22000 28500
विद्याधर नगर 20000 24000
मुरलीपुरा 12000 15000
महल 14000 18000
महल विस्तार 12000 15500
(प्रतिवर्ग मीटर में है)
बस्सी 8000 10500
चौमूं 8000 10500
कानोता 6000 8000
नॉलेज सिटी नार्थ, चौंप 6000 8000
पृथ्वीराज नगर 10000 13000