जयपुर

JDA ने लॉन्च की 3 आवासीय योजनाएं: गोविंद विहार स्कीम के लिए आवेदन शुरू, 5 फरवरी को निकलेगी लॉटरी

जयपुर में घर लेने का सपना साकार करने के लिए विकास प्राधिकरण ने तीन हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया है।

2 min read
Dec 25, 2024
JDA Launches 3 Housing Schemes

JDA Launches 3 Housing Schemes: राजधानी जयपुर में घर लेने का सपना साकार करने के लिए विकास प्राधिकरण ने तीन हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया है। जिसमें अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर स्कीम है। गोविंद विहार आवासीय योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए है। इससे पहले अटल विहार योजना के लिए 18 दिसंबर को आवेदन शुरू किए गए थे।

तीन प्रमुख आवासीय योजना

जोन-12 में कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना में 284 भूखण्ड है। योजना की आरक्षित दर 14,000 है।

जोन-10 में गोविन्दपुरा-रोपाडा, हैरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एवं खातीपुरा रेल्वे स्टेशन के समीप) गोविन्द विहार आवासीय योजना में 202 भूखण्ड हैं। इस योजना में 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर भूखण्ड सृजित किए गए है। योजना की आरक्षित दर 18,000 है।

जोन-10 में ही खोरी-रोपाडा, हैरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एवं खातीपुरा रेल्वे स्टेशन के समीप) में पटेल नगर आवासीय योजना में 270 भूखण्ड हैं। इस योजना की आरक्षित दर 18,000 है।

गोविंद विहार आवासीय योजना में कुल 202 प्लॉट है

45 वर्गमीटर तक के प्लॉट की संख्या - 34

46-75 वर्गमीटर तक के प्लॉट की संख्या - 55

121-220 वर्गमीटर तक के प्लॉट की संख्या - 48

220 वर्गमीटर से अधिक प्लॉट की संख्या - 65

5 फरवरी को खुलेगी लॉटरी

ऑफिशियल वेबसाइट jda.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 5 फरवरी को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से एलॉटमेंट किए जाएंगे।

17 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

इससे पहले अटल विहार आवासीय योजना के ऑनलाइन आवेदन 18 दिसंबर शुरू हो गए हैं। इस योजना में 284 भूखंड हैं। योजना की आरक्षित दर 14 हजार रुपए है। इसमें 17 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि इसकी लॉटरी 29 जनवरी को निकाली जाएगी।

अटल विहार आवासीय योजना में कुल 284 प्लॉट है

45 वर्ग मीटर तक के प्लॉट की संख्या- 43

46-75 वर्ग मीटर के प्लॉट की संख्या- 99

76-120 वर्ग मीटर के प्लॉट की संख्या- 11

121-220 वर्ग मीटर के प्लॉट की संख्या- 96

220 वर्ग मीटर से अधिक के प्लॉट की संख्या- 35

Updated on:
25 Dec 2024 04:06 pm
Published on:
25 Dec 2024 02:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर