जयपुर

Raksha Bandhan 2025: जयपुर के ये राखी मार्केट्स हैं सबसे फेमस, जहां मिलती हैं कस्टमाइज्ड और इको-फ्रेंडली राखियां

Best Rakhi Market In Jaipur: अगर आप बजट में और खास राखियां खरीदना चाहते हैं तो पुरोहित जी का कटला सबसे बेस्ट जगह है। यहां 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की राखियां मिल रही है।

2 min read
Aug 06, 2025
जयपुर मार्केट से राखी की खरीदारी करते ग्राहक (फोटो: पत्रिका)

Trending Rakhi Designs 2025

राखी का त्योहार आते ही जयपुर की बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के जौहरी बाजार, बापू बाजार, राजापार्क, वैशाली नगर और पुरोहित जी का कटला जैसे फेमस मार्केट्स में राखियों की खरीदारी जोरों पर है। वहीं इस साल कई अलग-अलग तरह की राखियों की डिमांड ज्यादा है जिसमें भाई-भोजाई राखी से लेकर फैमिली पैक भी ट्रेंडिंग है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: राखी से 3 दिन पहले उठी इकलौती बहन की अर्थी, रिश्तेदार ने ही 6 साल की मासूम से बलात्कार के बाद की थी हत्या

यहां देखें जयपुर के फेमस मार्केट की लिस्ट

  • जौहरी बाजार,
  • बापू बाजार,
  • राजापार्क,
  • वैशाली नगर और
  • पुरोहित जी का कटला
बच्चों की राखी (फोटो: पत्रिका)

पुरोहित जी के कटले में मिलती है सस्ती और खास राखियां

अगर आप बजट में और खास राखियां खरीदना चाहते हैं तो पुरोहित जी का कटला सबसे बेस्ट जगह है। यहां 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की राखियां मिल रही है। जो कस्टमाइज्ड भी करवा सकते हैं। कुछ राखियां इको-फ्रेंडली भी है। ऐसे में जयपुर के इस मार्केट में आपको राखियों की अच्छी वेरायटी मिल जाएगी।

फैमिली पैक राखी (फोटो: पत्रिका)

इन राखियों की बढ़ी डिमांड

इस बार राखियों में भी ट्रेंड बदला है। मार्केट में इस बार परंपरागत राखियों के साथ-साथ इको-फ्रेंडली, बीज वाली राखियां और हैंडमेड राखियों की डिमांड ज्यादा है। जिसके साथ ही कस्टमाइज्ड राखियां भी खूब बिक रही हैं, जिनमें नाम, फोटो या भाइयों के लिए खास मैसेज छपवाया जा सकता है। व्यापारियों के अनुसार युथ में इस तरह की राखियों को लेकर खासा उत्साह है। बाजार में भाई-भाभी राखी सेट, किड्स स्पेशल कार्टून राखियां, और फैमिली पैक राखियों का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।

भाई-भाभी राखी (फोटो: पत्रिका)

‘कुछ बहनें मनाएगी डिजिटल राखी’

सोशल मीडिया और डिजिटल का जमाना होने के कारण जो भाई-बहन मिल नहीं पा रहे वो डिजिटल राखी भिजवा रहे हैं। जिसमें ऑनलाइन राखी समेत मिठाई तिलक पहुंच जाता है। जिससे भाई वीडियो कॉल पर ही अपनी बहनों की भेजी राखी बांध लेते हैं।

कोटा की वैदेही ने बताया कि 'उसका भाई US में रहता है इसलिए इस बार ऑनलाइन राखी भेजकर डिजिटल रक्षाबंधन मनाऊंगी।'

ये भी पढ़ें

Bhagwat Brahmachari: जानिए कौन हैं 5 साल के भागवत ब्रह्मचारी, जिन्होंने दिया कुमारी से कहा- आपकी सारी दिक्कतें हो जाएंगी दूर

Updated on:
06 Aug 2025 06:11 pm
Published on:
06 Aug 2025 04:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर