जयपुर

कौन है CM भजनलाल के काफिले में गाड़ी घुसाने वाला चालक? इस तरह हुआ हादसा; डोटासरा ने की जांच की मांग

Road Accident in Jaipur: बुधवार को CM भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ियां दुर्घटना की शिकार हो गई है। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग गंभीर घायल हो गए हैं।

2 min read
Dec 11, 2024
CM Bhajanlal

Road Accident in Jaipur: बुधवार को CM भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ियां दुर्घटना की शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने रॉन्ग साइड से गाड़ी काफिले में घुसा दी, जिससे आगे चलने वाली कार से टक्कर हो गई। इसको बचाने के चक्कर में पीछे वाली गाड़ी भी टकरा गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग गंभीर घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। ये हादसा जयपुर के जगतपुरा में अक्षय पात्र के पास हुआ है।

बता दें, इस घटना को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिहं डोटासरा ने भी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने मौके पर की मदद

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने मौके पर ही घायलों की मदद की और अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया। सीएम भजनलाल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे। जहां से कुछ घायल पुलिसकर्मियों को जीवन रेखा अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

वहीं, जानकारी आ रही है कि दो घायल पुलिसकर्मियों को SMS अस्पताल लाया गया है। इनमें से ASI सुरेन्द्र सिंह को वेंटिलेटर पर रखा गया है। सुरेंद्र सिंह के सिर में चोट आई है और उनकी हालत गंभीर है। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायल होने वाले पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, DSP अमीर हसन, राजेंद्र, सुरेंद्र और 2 आम लोग हैं।

इस तरह हुआ हादसा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले का जहां एक्सीडेंट हुआ वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि एक टैक्सी वाला रॉन्ग साइड से आया, वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह पुलिसवाले को टक्कर मारते हुए काफिले में जा घुसा। इसके बाद सीएम के काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी को टक्कर लगी और दो गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई।

अब जानकारी सामने आई है कि टैक्सी ड्राइवर का नाम पवन कुमार है जिसके पास संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का रेजिडेंट आइडेंटिटी कार्ड मिला है। बताया जा रहा है कि वह यूएई में भी ड्राइवर था। सोशल मीडिया पर इसकी एक फोटो भी वायरल हो रही है। हालांकि राजस्थान पत्रिका इसकी पुष्टी नहीं करता है।

अक्षय पात्र के पास हुआ हादसा

बता दें कि सीएम सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस दौरान सीएम का काफिला अक्षय पात्र के पास से गुजर रहा था, तभी अचानक से सामने से एक आर्टिंगा गाड़ी के आने से काफिले की गाड़ियों का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद काफिले में शामिल एक बोलेरो डिवाइडर से तो दूसरी पुलिस की गाड़ी बैरिकेडिंग से जा टकराई। इस हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां देखें वीडियो-

Published on:
11 Dec 2024 07:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर