7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री के काफिले में सड़क हादसा, CM भजनलाल ने दिखाई संवेदनशीलता; घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Road Accident in Jaipur: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बीच CM भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई है।

2 min read
Google source verification
Road Accident in Jaipur
Play video

Road Accident in Jaipur: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बीच जयपुर से दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि CM भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग गंभीर घायल हो गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की और अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया। ये हादसा जयपुर के जगतपुरा में अक्षय पात्र के पास हुआ है।

पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र के पास हुआ, जिसमें 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 1 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस हादसे में घायल होने वाले पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र, सुरेंद्र और 2 आम लोग हैं। उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपना अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया।

बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को देखने खुद नीचे उतरे। उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। वहां मुख्यमंत्री ने न केवल स्ट्रेचर का प्रबंध करवाया, बल्कि घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में खुद सहयोग किया।

महात्मा गांधी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल पुलिसकर्मियों को जीवन रेखा अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें : ‘पंजाब सरकार को पाकिस्तान से इतना प्रेम क्यों?’, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पूछा सवाल; ERCP-PKC पर दिया ये बयान

अक्षय पात्र के पास हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि सीएम जयपुर के अक्षय पात्र के पास से सीएम का काफिला गुजर रहा था, तभी अचानक से सामने से एक आर्टिंगा गाड़ी के आने से काफिले की गाड़ियों का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद काफिले में शामिल एक बोलेरो डिवाइडर से तो दूसरी पुलिस की गाड़ी बैरिकेडिंग से जा टकराई। इस हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां देखें वीडियो-