जयपुर

Jaipur: खातीपुरा स्टेशन पर मरुधर एक्सप्रेस का 5 फरवरी तक अस्थाई ठहराव, राधा स्वामी सत्संग के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत

Special Facility for Satsang Devotees: जयपुर के बीलवा कस्बे में आगामी 3 और 4 फरवरी को आयोजित होने वाले राधा स्वामी वार्षिक सत्संग के मुख्य आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने बड़ी घोषणा की है। रेलवे ने जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन का खातीपुरा स्टेशन पर 31 जनवरी से अगले 5 फरवरी तक अस्थाई ठहराव देने का फैसला किया है।

2 min read
Jan 31, 2026
खातीपुरा स्टेशन पर मरूधर एक्सप्रेस का आज से 5 फरवरी तक स्टॉपेज, पत्रिका फोटो

Special Facility for Satsang Devotees: जयपुर के बीलवा कस्बे में आगामी 3 और 4 फरवरी को आयोजित होने वाले राधा स्वामी वार्षिक सत्संग के मुख्य आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने बड़ी घोषणा की है। रेलवे ने जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन का खातीपुरा स्टेशन पर 31 जनवरी से अगले 5 फरवरी तक अस्थाई ठहराव देने का फैसला किया है। ट्रेन का ठहराव होने से राधा स्वामी सत्संग में आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें

Weather Alert: राजस्थान के 3 जिलों में 31 जनवरी और 1 फरवरी को फिर शीतलहर और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

जोधपुर- वाराणसी की 3 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार, जोधपुर से वाराणसी सिटी जाने वाली अलग-अलग नंबर की 3 ट्रेनें खातीपुरा स्टेशन पर दोपहर 02:10 बजे पहुंचेंगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद 02:12 बजे रवाना होगी।

जाने वाली ट्रेनों का यह रहेगा ​शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 31 जनवरी, 2 फरवरी और 5 फरवरी को खातीपुरा स्टेशन पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 01 फरवरी और 3 फरवरी को खातीपुरा स्टेशन पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 04 फरवरी को खातीपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

वाराणसी सिटी से जोधपुर आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल

वापसी में वाराणसी सिटी से जोधपुर आने वाली ट्रेनों का खातीपुरा स्टेशन पर आगमन समय सुबह 11:26 बजे रहेगा और ये ट्रेनें 11:28 बजे प्रस्थान करेंगी।

वापसी ट्रेनों का यह रहेगा ​शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस 01 फरवरी, 3 फरवरी और 5 फरवरी को खातीपुरा स्टेशन पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस 31 जनवरी, 2 फरवरी और 4 फरवरी को खातीपुरा स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी।

ये भी पढ़ें

राजस्थान-दिल्ली सफर होगा सुपरफास्ट! Alwar-Delhi Namo Bharat रैपिड रेल को मंजूरी, 22 स्टेशन तय

Also Read
View All

अगली खबर