जवाहर कला केंद्र ऑडिटोरियम में समग्र नेशनल आइकन अवार्ड 2024 का आयोजन हुआ।
जयपुर। जवाहर कला केंद्र ऑडिटोरियम में समग्र नेशनल आइकन अवार्ड 2024 का आयोजन हुआ। संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट दया शर्मा ने बताया कि इस सम्मान समारोह में देश के अलग अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 51 विभूतियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रहलाद राय टांक, विधायक गोपाल शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रहलाद राय टांक ने कहा कि समग्र विकास संस्थान द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्य निश्चित ही सराहनीय है। इससे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और इन गतिविधियों में समाज के प्रत्येक नागरिको को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक दया शर्मा ने बताया कि समारोह में डॉ. अल्पना बिमल दिल्ली (राष्ट्रीय संयोजिका राष्ट्रीय गौ काष्ठ अभियान दिल्ली), पत्रकारिता के क्षेत्र में ओमवीर भार्गव, सत्येंद्र कुड़ी, मुकेश कुमार सैनी, मंजू शर्मा उज्जैन, डॉ. रेखा खराड़ी डूंगरपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 51 विभूतियों को सम्मानित किया गया।