Patrika Book Fair 2025: जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में शनिवार को पत्रिका बुक फेयर का शानदार आगाज हुआ।
Patrika Book Fair 2025: जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में शनिवार को पत्रिका बुक फेयर का शानदार आगाज हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने फेयर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तक मेले में एक-एक स्टॉल पर जाकर अवलोकन किया। बुक फेयर में उमड़ी भीड़ ने केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। इस मौके पर वन मंत्री ने पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की पुस्तक 'मेरे भीतर मैं' और 'द इनर वुमन' का विमोचन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेन्द्र यादव ने कहा कि डिजिटल दौर में युवा पीढ़ी पुस्तकों से दूर होती जा रही है। ऐसे में इस तरह के बुक फेयर लगना बेहद जरूरी है। ताकि युवाओं को पुस्तकों से जोड़ा जा सके। इस दौरान उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने व्यक्तित्व के विकास के लिए पुस्तकें पढ़ने पर जोर दिया।
उन्होंने पत्रिका समूह की तारीफ करते हुए कहा कि अखबार में राजनीतिक समाचारों के साथ सामाजिक महत्व की खबरें भी पढ़ने को मिलती है। यही वजह है कि मैं देशभर में जहां भी जाता हूं, वहां प्रवासी राजस्थानियों के पास राजस्थान पत्रिका अखबार देखने को मिल जाता है।
बता दें, 15 फरवरी से शुरु होकर 23 फरवरी तक चलने वाले इस फेयर में नौ दिन तक किताबों पर चर्चा के साथ कई तरह की एक्टिविटी आयोजित की जाएंगी। बुक फेयर में दो लाख से अधिक लेखकों की पुस्तकें प्रदर्शित हो रही है। इसमें देश-विदेश के प्रमुख प्रकाशक और लेखक भाग ले रहे हैं।
इस दौरान प्रमुख लेखकों, कवियों और अनुवादकों के साथ साहित्यिक चर्चाएं और इंटरेक्टिव सत्र भी आयोजित होंगे। इस मौके पर कई लेखकों की किताबों का विमोचन भी होगा। फेयर में अगल से अलग से फूड कोर्ट भी है, जहां लोगों के साथ युवा देशभर के व्यंजनों का लुत्फ ले सकते हैं।
गौरतलब है कि फेयर में रोजाना शाम सात से रात आठ बजे तक विशेष शो होंगे। जिसमें प्रतिभाओं को निखारने के साथ रेडियो पर जाने का मौका मिल सकता है। पुस्तक प्रेमियों को बड़े लेखकों से मिलने के अवसर मिलेंगे। इसके साथ फेयर में रोजाना शाम सात से रात आठ बजे तक आरजे सूफी का शो आयोजित होगा। इसमें आपके ज्ञान को परखा जाएगा। इसके लिए आपसे सवाल-जबाव किए जाएंगे। आरजे सूफी के साथ आपको रेडियो पर जाने का भी मौका मिलेगा।