पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में हुए फोन टैपिंग के मामले ने फिर से राजनीतिक हलचल मचा दी है।
Rajasthan politics : पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में हुए फोन टैपिंग के मामले ने फिर से राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा से 25 सितंबर को दिल्ली में पूछताछ की जाएगी। लोकेश शर्मा ने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में एफआईआर रद्द कराने के लिए याचिका दायर की है। जिसकी अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी। बहरहाल हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को नोटिस जारी कर 25 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले लोकेश ने कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो क्लिप मिले थे। और उनका काम केवल राजस्थान की जनता को सत्य बताना था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी कोई सीधी भूमिका नहीं थी और वे केवल तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों का पालन कर रहे थे।
बता दें कि तत्कालीन जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया था कि मार्च 2021 में उनके फोन को अवैध रूप से टेप किया गया। उन्होंने इस मामले में लोकेश शर्मा के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी। अब एक बार फिर लोकेश शर्मा से पूछताछ होने से यह मामला सुर्खियों में आ गया है। शर्मा ने कहा है कि वे पूछताछ में पूरी सच्चाई रखेंगे और सबूत देने के लिए तैयार हैं।