जयपुर

Rain Alert: राजस्थान के 18 जिलों में IMD का डबल अलर्ट, अगले 120 मिनट में यहां बारिश की संभावना

मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के 18 जिलों में डबल अलर्ट जारी किया है।

1 minute read
Jul 23, 2025
Photo- Patrika Network

राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से 24 जुलाई तक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार 27 जुलाई से कई हिस्सों में भारी बारिश शुरू होगी। यह सिलसिला 30 जुलाई तक चलेगा। वहीं, 24-26 जुलाई को भी कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।

बीते दिन मंगलवार को अलवर, दौसा और कोटा जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हुई। अलवर में 64 और दौसा के लवाण में 80 मिलमीटर बारिश हुई।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के इन 3 बांधों की 236 करोड़ की लागत से सुधरेगी हालत, विभाग ने की कार्यादेश जारी करने की तैयारी

इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 120 मिनट में झुंझुनू, सीकर जिले और आसपास के क्षेत्रों मे ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक-दो दौर भारी वर्षा, आकाशीय बिजली और तेज सतही हवा 30-50Kmph से आने की संभावना जताई है।

वहीं, मौसम केंद्र ने कोटा, जयपुर, जयपुर शहर, नागौर, टोंक, सिरोही, उदयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, करौली, बारां, अजमेर, सवाईमाधोपुर और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिससे अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा 20-30 kmph की संभावना है।

एक सप्ताह तक चलेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, 23 जुलाई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। 24 और 25 जुलाई को कोई खास चेतावनी नहीं है लेकिन कुछ हिस्सों में रिमझिम बारिश हो सकती है। वहीं, 26 जुलाई को 5 जिलों में येलो अलर्ट और 27 से 30 जुलाई को कोटा संभागों के जिलों में अतिभारी बारिश और भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

ये भी पढ़ें

Monsoon Rain: 23-24-25-26-27 जुलाई की मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी, जानें किन जिलों के लिए आया भारी बारिश का येलो अलर्ट

Published on:
23 Jul 2025 08:56 am
Also Read
View All

अगली खबर