जयपुर

राजस्थान में बहन के साथ परीक्षा देने जा रहे युवक को ट्रैक्टर-टैंकर ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान में चचेरी बहन के साथ बाइक पर परीक्षा देने जा रहे युवक की ट्रैक्टर-टैंकर की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Feb 21, 2025
फोटो - मृतक युवक रोशन यादव।

Rajasthan Accident: कालाडेरा-चौमूं सड़क मार्ग स्थित कॉलेज मोड़ के आगे एचपी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को चचेरी बहन के साथ बाइक पर परीक्षा देने जा रहे युवक की ट्रैक्टर-टैंकर की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौमूं के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। बाद में गमगीन माहौल में युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

थाने के हैड कांस्टेबल शेर सिंह यादव व मृतक के परिजनों ने बताया कि ग्राम जयसिंहपुरा-गुवारडी निवासी 21 वर्षीय रोशन यादव पुत्र गोपाल लाल यादव अपनी चचेरी बहन कोमल के साथ बाइक पर सवार होकर कालाडेरा—चौमूं स्टेट सडक मार्ग से कालाडेरा के सहरिया कॉलेज में परीक्षा देने जा रहा था।

इसी दौरान कॉलेज मोड से पहले एचपी पेट्रोल पंप के पास पानी भरकर जा रहे ट्रैक्टर-टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे रोशन का धड ट्रैक्टर-टैंकर के टायरों से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बहन कोमल दूसरी साइड में गिर गई, जिससे उसके चोटें आईं। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान गोविन्दगढ पंस प्रधान रामस्वरूप यादव, श्रवण यादव सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

टैंकर चालक हुआ फरार

इधर दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-टैंकर चालक ट्रैक्टर-टैंकर को मौके से थोडी दूरी पर छोडकर पार हो गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-टैंकर व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को सुरक्षार्थ थाने में लाकर खडा किया। इस संदर्भ में फिलहाल थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।

Published on:
21 Feb 2025 08:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर