Rajasthan By Election: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद भाजपा ने चार-चार सदस्यीय कमेटी गठित की है।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा की पांच सीटें खाली हो गई थी। इन सीटों पर संभवत नंबवर में उपचुनाव होने है। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने इन सीटों पर चार-चार सदस्यीय कमेटी गठित की थी। जिसके बाद अब इन पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीटों में से इस बार 7 विधायकों ने दावेदारी पेश की। जिसमें से 5 विधायकों ने दिल्ली तक का रास्ता नापा। जिससे विधानसभा की 5 सीटें खाली हो गई। झुंझुनूं से बृजेन्द्र सिंह ओला के सांसद बनने से झुंझुनूं सीट, दौसा से सांसद मुरारीलाल मीणा सांसद बनने से दौसा सीट, टोंक से हरीश मीणा के सांसद बनने से देवली-उनियारा सीट, नागौर से हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने से खींवसर सीट और बांसवाड़ा से राजकुमार रोत के सांसद बनने से चौरासी सीट पर उपचुनाव होने है।