Rajasthan bypolls: ये सीटें आयोग ने पहले ही अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखी हैं। इसके अलावा आयोग ने 900 से ज्यादा मतदाता ऐसे चिन्हित किए हैं, जो भयग्रस्त हैं।
Rajasthan By Poll Election: राज्य की सात विधानसभा सीटों के लिए दो दिन बाद 13 को मतदान होगा, लेकिन खींवसर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए चुनाव आयोग के सामने बड़ी चुनौती रहेगी। ये सीटें आयोग ने पहले ही अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखी हैं। इसके अलावा आयोग ने 900 से ज्यादा मतदाता ऐसे चिन्हित किए हैं, जो भयग्रस्त हैं। इनको पुलिस सुरक्षा में मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा।
चुनाव आयोग ने 700 से ज्यादा मतदान केन्द्र (बूथ) संवेदनशील श्रेणी में रखे हैं। जिनमें खींवसर के लगभग सभी मतदान केन्द्र शामिल हैं। इसके बाद दौसा, रामगढ़ में भी संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या ज्यादा है। इसके अलावा आयोग ने खींवसर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के दौरान जमकर पैसा बहाए जाने का अंदेशा व्यक्त किया है। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए केन्द्रीय बलों की 43 कंपनियां व आरएसी की 17 बटालियन तैनात की जा रही हैं।