7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Bypoll: आज शाम थम जाएगा सातों सीटों पर चुनाव प्रचार, 1915 केन्द्रों पर 8928 कर्मी कराएंगे मतदान

राजस्थान में 7 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान होगा। ऐसे में आज शाम को सभी सातों सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान में 7 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान होगा, जिसके लिए 1915 मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। ये मतदान केन्द्र सोमवार शाम से मतदान समाप्त होने तक चुनाव विभाग के अधीन रहेंगे और मंगलवार रात तक यहां मतदान दल पहुंच जाएंगे।

रामगढ़, दौसा, झुंझनूं, सलूम्बर, चौरासी, खींवसर और देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न कराने के लिए 8928 मतदानकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जा रहा है। निगरानी के लिए कुल 313 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, वहीं सुरक्षा बंदोबस्त के लिए सीएपीएफ, आरएसी, राजस्थान पुलिस और होमगार्ड के 9 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

इनमें केंद्रीय पुलिस बलों की 43 कंपनियां शामिल हैं, वहीं आरएसी की 17 कंपनियां तैनात होंगी। इनके अलावा 6,275 पुलिसकर्मी व होमगार्ड के 650 जवान भी लगाए जाएंगे। कुल 843 मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इनमें दौसा और खींवसर के सभी मतदान केन्द्र शामिल हैं।

1122 मतदान केन्द्रों की लाइव वेबकास्टिंग

मतदान के दौरान 1122 मतदान केन्द्रों की लाइव वेबकास्टिंग होगी। 85 जगह एक परिसर में 3 या अधिक मतदान केन्द्र हैं, जहां लाइव स्ट्रीमिंग से मतदान केंद्रों के बाहर भी नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Bypoll: कांग्रेस-BJP इन 4 सीटों पर मजबूत तो 2 पर मान रही कड़ी टक्कर, जानें 7 सीटों का समीकरण