जयपुर

Rajasthan Crime: जयपुर में पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा, बड़ी साजिश नाकाम

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हेमराज हथियार सप्लाई करने वाला है, तभी आरोपी की घेराबंदी कर उसको पकड़ा।

2 min read
Nov 26, 2024

Jaipur Crime News: जयपुर के मानसरोवर में अवैध हथियार लेकर पहुंचे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। तस्कर मानसरोवर में ही मारपीट-लूट के एक मामले में वांटेड था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उसके पास 7 ऑटोमैटिक पिस्टल, एक अतिरिक्त मैग्जीन व 8 कारतूस मिले। डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि मूलत: अलवर के कठूम्बर स्थित गारू हाल बस्सी के मानसर खेडी निवासी हेमराज सौरोत (20) को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को 10 अक्टूबर को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी ने अपने एक साथी के साथ 18 नवम्बर की रात टोंक रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि स्थित एक स्पा सेंटर में मारपीट कर लूट की वारदात की थी। आरोपी हेमराज को नामजद किया गया था और उसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी थी।

दिगंत आनंद ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी को अवैध हथियार के साथ करीब डेढ़ माह पहले गिरफ्तार किया था। बाद में आरोपी जमानत पर छूट गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हेमराज हथियार सप्लाई करने वाला है। सूचना मिली कि आरोपी मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस किसी व्यक्ति को देने के लिए मानसरोवर क्षेत्र में आया है। तभी आरोपी की घेराबंदी कर उसको पकड़ा। इससे पहले आरोपी के आर्म्स एक्ट व स्पा में लूट करने के मामले में वांटेड प्रतापगढ़ के धरियाबाद निवासी साथी रविराज कलाल को गिरफ्तार किया था।

दूसरी बार 12 हजार में एक पिस्टल

थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि पूछताछ में हेमराज सौरोत ने बताया कि मध्यप्रदेश के मनावर में अवैध हथियार बनाने वालों से सोशल मीडिया और उनके यू-ट्यूब चैनल के जरिये संपर्क में आया था। मनावर से पिछली बार हथियार लेकर आया था, तब उसे ऑटोमैटिक एक पिस्टल 15 हजार रुपए में दी थी, लेकिन फिर से लेने गया तो रकम कम करते हुए 12 हजार रुपए में एक पिस्टल दी। आरोपी जयपुर व आस-पास के जिलों के बदमाशों को हथियार सप्लाई कर चुका। आरोपी से हथियार खरीदने वाले बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर