जयपुर

राजस्थान में सरकारी डॉक्टर बनने की बढ़ी दीवानगी, एक पद के लिए 11 दावेदार, जानें क्या है माजरा

Rajasthan News : राजस्थान में चिकित्सा अधिकारी के 1,220 पद भर्ती के लिए निकाले गए। अभी तक 13,500 आवेदन आ चुके हैं। 18 फरवरी तक आवेदन की अंतिम डेट है। जानें क्या है माजरा।

less than 1 minute read

Rajasthan News : राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की तुलना में डॉक्टरों की भारी कमी के बीच हजारों डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में काम करने के लिए आगे आ रहे हैं। इसकी बानगी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा अधिकारी के लिए निकाली गई 1,220 पदों की भर्ती में सामने आई है। एक पद पर 11 डॉक्टरों के हिसाब से विभाग को करीब 13,500 चिकित्सकों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। पूर्व में इसकी परीक्षा तिथि 17 नवंबर 2024 थी। जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था।

4 अप्रेल नई परीक्षा तिथि

अब विभाग ने इसमें 240 पदों की बढ़ोतरी करते हुए 14 से 18 फरवरी तक आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की है। पूर्व प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर चुके आवेदकों को दुबारा आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) ने नई परीक्षा तिथि 4 अप्रेल 2025 तय की है।

अभी और बढ़ेंगे आवेदन

आरयूएचएस की ओर से परीक्षा आवेदन की नई तिथि जारी करने के बाद अब आवेदन करने वाले डॉक्टरों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। माना जा रहा है कि अब करीब 2,500 से 3,000 नए आवेदन आ सकते हैं।

Published on:
12 Feb 2025 09:56 am
Also Read
View All

अगली खबर