जयपुर

“रूला गई ये तस्वीर: नीरज के पार्थिव शरीर से लिपटी रही आयुषी, हर आंख हो गई नम”

Neeraj Udhwani funeral : श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत बीजेपी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। सभी ने एक स्वर में आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाने की बात कही।

less than 1 minute read
Apr 24, 2025

Neeraj Udhwani funeral : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के सीए नीरज उधवानी को आज सुबह अंतिम विदाई दी गई। जैसे ही उनकी पार्थिव देह अंतिम यात्रा के लिए उठाई गई, मां और पत्नी की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। हर आंख नम थी, हर चेहरा दुख से भरा हुआ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद नीरज के निवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने ढांढस बंधाते हुए कहा कि, "राज्य और केंद्र सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हैं। केंद्र सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं, लेकिन ऐसे और भी फैसलों की आवश्यकता है। आतंक के खिलाफ अब जीरो टॉलरेंस जरूरी है।"


मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान नीरज की पत्नी आयुषी लगातार रोती रही, उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा था। नीरज की मां की हालत भी बेहद खराब थी। श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत बीजेपी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। सभी ने एक स्वर में आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाने की बात कही।


नीरज की शहादत ने सिर्फ एक परिवार नहीं, बल्कि पूरे जयपुर को झकझोर दिया है। पिछले 11 महीनों में जयपुर के 5 लोगों की जान आतंकियों ने ले ली है। सवाल अब सिर्फ कार्रवाई का नहीं, सुरक्षा व्यवस्था की गारंटी का है।राजस्थान की सीमा पर लगातार सुरक्षा बढ़ाई जा रही है और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल और इंटेलिजेंस निगरानी बढ़ा दी गई है।आज जब नीरज पंचतत्व में विलीन हुए, तो जयपुर ने एक और लाल को खो दिया, लेकिन ये उम्मीद जरूर जगी कि अब देश आतंक के खिलाफ और भी सख्त होगा।

Published on:
24 Apr 2025 09:54 am
Also Read
View All

अगली खबर