जयपुर

Jaipur: 10 लाख लेकर बनी दुल्हन, अब तलाक के लिए 25 लाख की मांग, लेकिन पति के पास था खतरनाक मास्टरप्लान, बुरी फंसी

Wedding Fraud: जब पवन ने इस पर आपत्ति जताई, तो सीमा ने आत्महत्या की धमकी दी और कहा कि अगर उसे तलाक नहीं दिया गया, तो वह दहेज और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा देगी।

2 min read
Mar 28, 2025

Rajasthan News: जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक पवन ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में दावा किया है कि उसकी शादी 14 मई 2024 को सीमा नाम की युवती से हुई थी, लेकिन यह विवाह एक साजिश का हिस्सा था, जिसमें उसे और उसके परिवार को ठगा गया। पवन ने पुलिस को कई सबूत सौपें हैं और अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

विवाह से पहले 10 लाख की मांग
पीड़ित युवक का कहना है कि शादी से पहले सीमा के पिता और रिश्तेदारों ने 10 लाख रुपये की मांग रखी थी। यह राशि शादी से पहले ही दी गई, जिसके गवाह कालूराम और हनुमान हैं। शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही सीमा और उसके परिवार की असली मंशा सामने आ गई।

परिवार पर हस्तक्षेप और जबरन तलाक की मांग
शिकायत के अनुसार, शादी के बाद सीमा के परिजन लगातार उसके ससुराल के मामलों में हस्तक्षेप करने लगे। सीमा भी बार.बार मायके जाने लगी और जब भी ससुराल में रहती, तो किसी अन्य युवक से फोन पर बात करती थी। जब पवन ने इस पर आपत्ति जताई, तो सीमा ने आत्महत्या की धमकी दी और कहा कि अगर उसे तलाक नहीं दिया गया, तो वह दहेज और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा देगी।

तलाक के बदले मोटी रकम की मांग
पीड़ित पति का कहना है कि सीमा ने कई बार तलाक के लिए कहा और बदले में 15 लाख से 25 लाख रुपये तक की मांग की। उसके पास इस बातचीत की रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिससे साबित होता है कि सीमा और उसके परिवार ने शादी को सिर्फ एक पैसे कमाने का जरिया बना लिया था।

मानसिक तनाव और परिवार की सुरक्षा का खतरा
पवन ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और पिता वृद्ध और बीमार हैं। सीमा और उसके परिवार द्वारा बार.बार धमकी देने से पूरा परिवार मानसिक तनाव में जी रहा है। सीमा ने घर आकर गाली.गलौज और झगड़ा भी किया। पवन ने पुलिस थाने में सीमा, उसके परिवार के सदस्यों और शादी कराने वाले बिचौलिया के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना से जुड़ा हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Published on:
28 Mar 2025 11:26 am
Also Read
View All

अगली खबर