जयपुर

Holiday: राजस्थान के इन जिलों में 7 सितंबर का रहेगा सार्वजनिक अवकाश! जानें क्यों?

राजस्थान के इन जिलों में 7 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश रह सकता है। जानें क्यों?

less than 1 minute read
Sep 01, 2024

राजस्थान में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। सवाईमाधोपुर जिले में जिला कलक्टर सवाईमाधोपुर की ओर से हमेशा गणेश चतुर्थी पर त्रिनेत्र गणेश मेले का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। वहीं, जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिलों में भी गणेश चतुर्थी के मौके पर सार्वजनिक अवकाश रह सकता है। फिलहाल सार्वजनिक अवकाश को लेकर जिला कलक्टर की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

हाल ही सवाई माधोपुर जिले में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश नारायण सैनी व जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में महासंघ से संबद्ध विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव को ज्ञापन देकर सवाईमाधोपुर जिले में गणेश चतुर्थी मेले का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग रखी थी।

बताते चले कि सवाईमाधोपुर जिले में हमेशा जिला कलक्टर सवाईमाधोपुर की ओर से गणेश चतुर्थी पर त्रिनेत्र गणेश मेले का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। लेकिन इस वर्ष जिला कलेक्टर की ओर से गणेश चतुर्थी मेले के स्थान पर कार्तिक कृष्ण अमावस्या का अवकाश घोषित किया है। उस दिन स्थानीय जिले कोई मेला भी नहीं है और न ही कोई विशेष आयोजन है। त्रिनेत्र गणेश मेले में देशभर से लाखों यात्री आते हैं, जो धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र हैं।

उधर, राजधानी जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में मेले का माहौल रहेगा। कलेक्टर को दो दिन की छुट्टी की शक्तियां होती हैं। जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिलों में अधिकांश समय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता रहा है।

Published on:
01 Sept 2024 04:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर