जयपुर

Public Holidays 2025: आ गई छुट्टियों की लिस्ट, अगले साल इतने दिन रहेगी छुट्टी, यहां देखें पूरा कैलेंडर

Public Holidays in Rajasthan 2025: राजस्थान सरकार ने साल 2025 में पड़ने वाली सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। जानें अगले साल कितनी छुट्टियां मिलेगी?

2 min read
Oct 09, 2024

Rajasthan Public Holidays 2025: जयपुर। राजस्थान सरकार ने साल 2025 में पड़ने वाली सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी कैलेंडर के मुताबिक सालभर में कुल 53 सार्वजनिक छुट्टियां रहेंगी। जिनमें 33 सार्वजनिक और 20 ऐच्छिक अवकाश शामिल है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कैलेंडर में कोई नया अवकाश नहीं जोड़ा गया है। लेकिन, ऐच्छिक अवकाशों की लिस्ट में पार्श्वनाथ जयंती का नया अकाश दिखाया है।

आदेश में कहा गया है कि साल में हर शनिवार व रविवार को सरकारी कर्मचारियों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। कोटा जिले में जन्माष्टमी के बाद आने वाला दिन स्वत: ही जन्माष्टमी के स्थान पर अवकाश के रूप में माना जाएगा। मुस्लिम अवकाश चंद्रमा दिखाई देने पर ही निर्भर करेंगे। ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से कोई भी दो अवकाश प्रत्येक कार्मिक चुनकर उपयोग कर सकते है।

अप्रैल में होगा सबसे लंबा वीकेंड

आदेश के मुताबिक सबसे लंबा पांच दिन का वीकेंड अप्रैल महीने में होगा। 10 से 14 अप्रैल तक 5 दिन की छुट्टी रहेगी। महावीर जयंती, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती और अम्बेडकर जयंती के साथ शनिवार व रविवार का अवकाश रहेगा। हालांकि, 2025 में सरकारी कर्मचारियों को इस वर्ष के मुकाबले 11 छुट्टी कम मिलेगी। रविवार या शनिवार के दिन दूसरा सरकारी अवकाश आने के कारण ऐसा होगा।

Rajasthan Public Holidays 2025 List

Rajasthan Optional Leave 2025 List

Also Read
View All

अगली खबर