जयपुर

राजस्थान में एक बार फिर कई जिलों में होगी बारिश, देखें मौसम विभाग का Latest Rain Alert

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आज कई जगहों पर बारिश हो सकती है।

2 min read
Sep 27, 2024

Rajasthan Monsoon Alert: मानसून राजस्थान से विदा होते-होते एक बार फिर एक्टिव मोड में दिखाई दे रहा है। खासतौर से पूर्वी राजस्थान का जो हिस्सा है यहां पर अच्छी खासी रूक-रूक कर बरसात हो रही है। यहां हल्की बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है। पूर्वी राजस्थान में करीब 5 ऐसे संभाग है जहां मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटे में कुछ-कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

आज यहां होगी बारिश

आइएमडी जयपुर के मुताबिक, जयपुर संभाग के जयपुर, दौसा, अलवर, कोठपुतली, खैरथल, दूदू में बारिश हो सकती है। कोटा संभाग की बात करें तो यहां कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां में, भरतपुर संभाग में भी भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और डीग में कुछ-कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। अजमेर संभाग में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां अजमेर, टोंक, नागौर, केकड़ी, ब्यावर, डिंडवाना और शाहपुरा में कुछ-कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। उधर, उदयपुर संभाग में भी उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा प्रमुख जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान में भी होगी बारिश

मौसम विभाग जयपुर की मानें तो आज पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में कुछ-कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। यहां भी मानसून एक्टिव मोड पर रहेगा। जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही में कुछ जगहों पर हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

इस दिन तक होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, राजस्थान में बारिश का सिलसिला पूरे महीने 30 सितंबर तक जारी रहेगा। 1 अक्टूबर के बाद से मौसम लगभग शुष्क हो जाएगा।

जयपुर में कभी भी बदल सकता है मौसम

इधर, तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि जयपुर में आज मौसम कभी भी बदल सकता है। यहां आज बारिश का अलर्ट है। पिछले 24 घंटे की यदि बात करें तो राजस्थान का सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 40.6 डिग्री रहा, दूसरे नंबर पर गंगानगर 40.6 डिग्री, फलौदी 40 डिग्री के बार पहुंचा हुआ है। कुल मिलाकर पश्चिमी राजस्थान में गर्माहट बढ़ती जा रही है। अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो-

Published on:
27 Sept 2024 10:34 am
Also Read
View All

अगली खबर