प्रदेश का मौसम: 12 शहरों में दिन का पारा 44 डिग्री से अधिक, श्रीगंगानगर 47.4 डिग्री, एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने से तीव्र हीटवेव और ऊष्णरात्री का दौर
जयपुर। राज्य में बीते चार दिन से गर्मी का असर तेज हो रहा है। दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को राज्य में 12 शहरों का दिन का तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। इसके अलावा सबसे अधिक दिन का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिन के साथ रात को भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। चार शहरों में रात का 31 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक रात का पारा कोटा में 33 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने से हीटवेव, तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री का दौर जारी रहेगा। आगामी 4-5 दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में आगामी दो-तीन दिन अधिकतम तापमान 47-48 डिग्री और तीव्र हीटवेव की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी कहीं-कहीं हीटवेव व ऊष्णरात्री का दौर आगामी 3-4 दिन जारी रहने संभावना है। कोटा, भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश 15-16 जून से शुरू होने की संभावना है। इसी के साथ बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में आगामी दो दिन तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।