Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्विमी विक्षोभ के असर से रविवार को कुछ जिलों में बारिश का दौर चला। कोटा, डूंगरपुर और उदयपुर जिले में बारिश हुई। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में ओलावृष्टि हुई।
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में पश्विमी विक्षोभ के असर से रविवार को कुछ जिलों में बारिश का दौर चला। कोटा, डूंगरपुर, नागौर और उदयपुर जिले में बारिश हुई। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में ओलावृष्टि हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
हाड़ौती अंचल में रविवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया। कोटा शहर में शाम चार बजे आसमान में घने बादल छा गए। पहले हल्की रिमझिम बारिश शुरू हुई, फिर बादलों की गड़गड़ाहट और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। शाम छह बजे तक तेज बारिश का दौर जारी रहा, जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली और मौसम में ठंडक घुल गई।
झालावाड़ जिले के बकानी, रटलाई, रायपुर सहित कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई, जिससे बाजारों और सड़कों पर पानी भर गया। झालावाड़ शहर में शाम को हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। बूंदी जिले के केशवरायपाटन में रविवार को करीब आधे घंटे तक रिमझिम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। शाम चार से पांच बजे के बीच दो चरणों में बारिश दर्ज की गई। बारां, अंता, शाहाबाद, बड़गांव सहित कई क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाएं चलीं, जिससे मौसम सुहावना हो गया और वातावरण में ठंडक घुल गई।
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में सुदूर मरू क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठेठार में बरसात के साथ करीब 15 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। जिससे एकबारगी मरू क्षेत्र में बर्फ की चादर बिछ गई। बरसात और ओलावृष्टि के कारण अगेती बिजान किए नरमा के पौधों को भारी नुकसान हुआ है। जिससे भूमिपुत्रों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आई।
नागौर शहर में दिनभर की उमस के बाद दोपहर में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। दोपहर में दो बजे तक तेज धूप खिली हुई थी। अचानक बौझारें गिरने लगी। इसके बाद से फिर से वही स्थिति हो गई। शाम चार बजे बाद फिर से मौसम पलट गया और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। करीब 15 मिनट तक हुई तेज बारिश के दौरान मटर के आकार के ओले गिरे। सड़क पर कई जगह बारिश का पानी जमा हो गया।
मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 13 मई से व पूर्वी राजस्थान में 14 मई से अधिकांश स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। आगामी दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है।