जयपुर

Rakhi Gift: “मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन”, 5 अगस्त को 1 लाख 21 हजार बहनों को सीएम देंगे मिठाई के साथ 501 रुपए का “नेग”

Rakhi Gift Scheme" मुख्यमंत्री शर्मा ऑनलाईन बटन दबाकर सभी आंगनबाड़ी बहनों को रक्षाबंधन उपहार स्वरूप 501 रुपए की राशि उनके खातों में स्थानांतरित करेंगे। साथ ही बहनों को छाता और मिठाई भी वितरित की जाएगी।

less than 1 minute read
Aug 04, 2025
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो पत्रिका

Raksha Bandhan: जयपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राजस्थान सरकार प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समर्पित "सुरक्षा-सम्मान पर्व" के रूप में एक विशेष आयोजन करने जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार, 5 अगस्त को प्रात: 11 बजे जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 'मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन' आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी और राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में राजधानी जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में करीब 1200 आंगनबाड़ी बहनें भाग लेंगी, जबकि वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से प्रदेशभर के सभी जिलों से 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जुड़ेंगी।
इस विशेष मौके पर मुख्यमंत्री शर्मा ऑनलाईन बटन दबाकर सभी आंगनबाड़ी बहनों को रक्षाबंधन उपहार स्वरूप 501 रुपए की राशि उनके खातों में स्थानांतरित करेंगे। साथ ही बहनों को छाता और मिठाई भी वितरित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 'सुपोषण अभियान' के लिए प्रेरित करते हुए पोषण शपथ भी दिलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें

​शिक्षा विभाग ने लिए 10 बड़े फैसले, जर्जर स्कूल पर लाल रंग से क्रॉस, कंटेनर में क्लासें, निजी स्कूलों का भी होगा सर्वे

ये भी पढ़ें

Student Enrollment: राजकीय विद्यालयों पर फिर बढ़ा विश्वास, नामांकन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, यह रहा प्रमुख कारण

Published on:
04 Aug 2025 04:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर