जयपुर

ट्रेन टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं? एक दिन पहले ही चल जाएगा पता, 24 और ट्रेनों में लागू होगी नई व्यवस्था

Train News: बीकानेर से चलने वाली अवध-असम एक्सप्रेस में ट्रायल के तौर पर शुरू की गई नई चार्टिंग व्यवस्था जल्द ही उत्तर पश्चिम रेलवे की दो दर्जन ट्रेनों में लागू की जा सकती है।

2 min read
Jun 12, 2025
ट्रेन (फोटो: पत्रिका)

जयपुर। बीकानेर से चलने वाली अवध-असम एक्सप्रेस में ट्रायल के तौर पर शुरू की गई नई चार्टिंग व्यवस्था जल्द ही उत्तर पश्चिम रेलवे की दो दर्जन ट्रेनों में लागू की जा सकती है। इस व्यवस्था के तहत चार्ट पहले की तरह यात्रा से चार घंटे पहले नहीं, बल्कि 24 घंटे पहले तैयार किया जा रहा है। यात्रियों की प्रतिक्रिया से यह व्यवस्था अब तक सफल मानी जा रही है। रेलवे इस ट्रायल का फीडबैक रिपोर्ट तैयार कर शुक्रवार को रेलवे बोर्ड को भेजने जा रहा है। बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद इसका दूसरा चरण शुरू किया जाएगा।

दरअसल, देशभर में सबसे पहले यह प्रयोग 6 जून से बीकानेर से लालगढ़-दिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली अवध-असम एक्सप्रेस में किया गया। इस ट्रेन में यात्रियों को सफर से एक दिन पहले ही पता चल रहा है कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। इससे यात्रा की योजना बनाना आसान हो गया। रेलवे इस प्रक्रिया में यात्रियों से लगातार फीडबैक ले रहा है। कंफर्म टिकट पाने वाले और वेटिंग में रह गए यात्रियों, दोनों से प्रतिक्रिया ली जा रही है। इस डाटा के आधार पर जोनल रेलवे रिपोर्ट तैयार कर रहा है।

इनमें शुरू हो सकती है नई व्यवस्था

दूसरे चरण में जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट, जोधपुर-हावड़ा, मरुधर एक्सप्रेस, बाड़मेर-गुवाहाटी और गलताधाम पूजा एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल की जा सकती हैं। इनमें नियमित, साप्ताहिक, द्वि-साप्ताहिक और त्रि-साप्ताहिक ट्रेनें शामिल होंगी। रेलवे अधिकारी इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि से बच रहे हैं।

रिफंड नियमों में भी बदलाव की तैयारी

अवध-असम एक्सप्रेस में नई चार्टिंग व्यवस्था से रिफंड नियमों में कुछ कठिनाइयां सामने आई हैं। इस वजह से रेलवे अब इस ट्रेन के लिए रिफंड नियमों में बदलाव की तैयारी में है। संभावना है कि दो से तीन दिन में नए नियम लागू कर दिए जाएंगे।


यह भी पढ़ें


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर