जयपुर

‘रविंद्र भाटी नौजवान, उन्होंने चुनाव ताकत से लड़ा’ सचिन पायलट ने बताया बाड़मेर में कौन जीत रहा?

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पहली बार बाड़मेर सीट को लेकर कोई बयान दिया है। उन्होंने रविंद्र सिंह भाटी के साथ-साथ वहां क्या परिणाम रहने वाला है, उसके बारे में भी बताया।

2 min read
May 10, 2024

राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी 25 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। प्रदेश की हॉट सीट में से एक बाड़मेर पर सभी की नजर बनी हुई है। इसी बीच राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी बाड़मेर सीट पर बड़ा दावा किया है। उनका मानना है कि बाड़मेर में बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनेगी। कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल भारी बहुत से जीतेंगे।

रविंद्र ने चुनाव ताकत से लड़ा- पायलट

प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 'रविंद्र नौजवान है, उन्होंने चुनाव ताकत से लड़ा, लेकिन लोग जानते हैं कि हमें देश में सरकार बनानी है। व्यक्तिगत पंसद और नापसंद का मुद्दा नहीं है। सरकार बनाने के लिए कौन ज्यादा महत्वपूर्ण है। लोग इसको ध्यान में रखकर वोट करते हैं. बाड़मेर में भी ऐसा ही हुआ है।'

बाड़मेर में बीजेपी की होगी जमानत जब्त

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल भारी बहुत से जीतेंगे। पायलट ने ये भी दावा किया है कि बाड़मेर में बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनेगी। पायलट ने का कि बाड़मेर में बीजेपी की जमानत भी जब्त हो सकती है।

कई सीटों पर कांग्रेस टफ फाइट में

सचिन पायलट का दावा है कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में अच्छा चुनाव लड़ा है। कई सीटों पर बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है। सचिन पायलट ने कहा कि जोधपुर और कोटा के अलावा कई ऐसी सीटें हैं, जहां टफ फाइट है। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान हमारे नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की है, जिसका फल हमें जरूर मिलेगा।

Published on:
10 May 2024 03:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर