जयपुर

Rajasthan News: पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों लिए आई ये स्कीम, जानें क्या मिलेगी सुविधा?

Pakistani Hindus In Rajasthan: कुलपति डॉ.धनंजय अग्रवाल ने बताया कि आरयूएचएस की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में विश्व हिंदू परिषद के ज्ञापन पर यह प्रस्ताव रखा गया।

less than 1 minute read
Feb 06, 2025

जयपुर। अभी तक नागरिकता से वंचित पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के संघटक मेडिकल कॉलेजों से संबंद्ध अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज मिलेगा। आरयूएचएस के कार्यवाहक कुलपति डॉ.धनंजय अग्रवाल ने बताया कि आरयूएचएस की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बॉम) की बैठक में विश्व हिंदू परिषद के ज्ञापन पर यह प्रस्ताव रखा गया।

अस्पतालों की मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। इस सुविधा से आरयूएचएस अस्पताल प्रताप नगर, जयपुरिया अस्पताल मालवीय नगर और शास्त्री नगर स्थित डेंटल अस्पताल में पाक शरणार्थियों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज दिखाने होंगे।

सरकार से अलग से बजट प्रावधान की मांग करेंगे

इस तरह के इलाज के लिए भविष्य में बजट का प्रावधान रखने के लिए एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भी भेजा जाएगा। इसमें बजट का प्रावधान करने की मांग की जाएगी। सरकार की ओर से अभी सरकारी अस्पतालों में केवल राजस्थान के निवासियों को ही मुफ्त इलाज, दवाइयां और जांच की सुविधा का प्रावधान है।

Updated on:
06 Feb 2025 08:25 am
Published on:
06 Feb 2025 08:23 am
Also Read
View All

अगली खबर