Rajasthan News : गर्मी का असर! स्कूल और अस्पतालों के समय में बड़ा बदलाव। 1 अप्रैल से स्कूल और अस्पतालों की दिनचर्या बदली, जानें पूरा शेड्यूल।
जयपुर। राजस्थान में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए 1 अप्रैल से सरकारी स्कूलों और अस्पतालों के समय में बदलाव किया जा रहा है। यह बदलाव शिविरा पंचांग और चिकित्सा विभाग के निर्देशों के अनुसार किया गया है। इससे छात्रों और मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है।
गर्मियों के कारण स्कूलों का समय अब पहले की तुलना में पहले शुरू होगा। 1 अप्रैल से सरकारी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित होंगे। वहीं, दो पारी वाले विद्यालयों का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा, जिसमें प्रत्येक पारी 5 घंटे 30 मिनट की होगी। यह बदलाव विद्यार्थियों को गर्मी से बचाने के लिए किया गया है।
सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में अब ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। पहले यह समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का समय भी इसी के अनुसार बदला जाएगा।
यह बदलाव राजस्थान में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि विद्यार्थियों और मरीजों को अधिक परेशानी न हो।