Education news: सरकारी स्कूल पिछले 14 दिन से बंद हैं। अब अवकाश पूरे हो रहे हैं। आठ नवम्बर से स्कूलों रौनक लौट आएगी।
जयपुर। राजस्थान में 14 दिन के लम्बे अवकाश के बाद कल से यानी आठ नवम्बर से फिर से स्कूलों में चहल-पहल दिखाई देगी। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में फिलहाल दीपावली अवकाश चल रहा है। यह अवकाश सात नवम्बर तक ही है। आठ नवम्बर से स्कूल चालू हो जाएंगे।
राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में 25 अक्टूबर से ही अवकाश चल रहे हैं। 25 व 26 अक्टूबर को शिक्षक सम्मेलन के चलते स्कूल बंद रहे थे। वहीं 27 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक दीपावली अवकाश रहा था। ऐसे में सरकारी स्कूल पिछले 14 दिन से बंद हैं। अब अवकाश पूरे हो रहे हैं। आठ नवम्बर से स्कूलों रौनक लौट आएगी।