जयपुर

SI Paper Leak Case Update: गिरफ्तार ट्रेनी थानेदार पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, SOG पर तथ्य छिपाने के लगाए आरोप

राजस्थान में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मियों ने अपनी रिहाई पर रोक के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

less than 1 minute read
Apr 26, 2024

राजस्थान में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मियों ने अपनी रिहाई पर रोक के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इन पुलिसकर्मियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि अधीनस्थ न्यायालय के आदेश की पालना में उनके रिलीज आर्डर जारी हो चुके है। एसओजी ने हाईकोर्ट के सामने तथ्यों को छिपाया। हाईकोर्ट के 15 अप्रेल के आदेश पर रोक लगाई जाए।

आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

उधर, अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने इस मामले में राज्य सरकार की ओर से प्रभावी पक्ष रखने की तैयारी कर ली है। तथ्यों के अनुसार एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में जयपुर महानगर के अधीनस्थ न्यायालय ने 11 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों व एक कांस्टेबल को रिहा करने का आदेश दिया। जिसे राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई और हाईकोर्ट ने रिहाई के आदेश पर रोक लगा दी।

Updated on:
26 Apr 2024 07:39 am
Published on:
26 Apr 2024 07:38 am
Also Read
View All

अगली खबर